AEPDS Bihar 2025 – बिहार राशन कार्ड आवेदन, RC Details, और RCMS रिपोर्ट देखे ?

बिहार सरकार का एक प्रमुख पोर्टल AePDS Bihar (Aadhaar enabled Public Distribution System) है, जिसको बिहार राज्य के नागरिको को राशन कार्ड एवं अन्य मुख्य सम्बंधित सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरु किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से बिहार राज्य के नागरिक अब राशन कार्ड डाउनलोड, RCMS रिपोर्ट, राशन कार्ड आवेदन और अन्य कई EPDS सेवाएं घर बैठे बड़ी आसानी से जांच सकते है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी नागरिको को राशन कार्ड के प्रबंधन में आसानी और पारदर्शिता मिलती है, जो अब पूरी तरह से डिजिटल हो चुका है।

AEPDS Bihar
AEPDS Bihar

EPOS Bihar (AEPDS Bihar) पोर्टल क्या है?

बिहार सरकार के द्वारा राज्य के नागरिको के लिए EPOS Bihar पोर्टल को राशन कार्ड धारकों और विक्रेताओं के लिए लांच किया गया है। ताकि सभी आवेदनकर्ता और सेवाओं तक ऑनलाइन पहुंच प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल के तहत प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) शामिल है, जिसमें स्मार्ट खरीदारी स्टोर, साप्ताहिक लेनदेन, स्टॉक विवरण, बिहार में राशन कार्ड धारकों की कुल संख्या, और राशन वितरण दुकानों की संख्या जैसी सुविधाए शामिल है।

राशन कार्ड धारक सरकारी वितरण दुकानों से गेहूं, चावल, चीनी, केरोसिन और अन्य मूल्यवर्धित खाद्यान्न प्राप्त कर सकते है। ताकि बिहार सरकार के द्वारा सभी राज्यों के परिवारों को राशन सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

Short Table Of AEPDS Bihar 2025

आर्टिकल का नामAePDS Bihar
शुरुआत की गईबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के राशन कार्ड धारकों को इसका लाभ दिया जाएगा
उद्देश्यबिहार राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओं एवं सुविधाओं को ऑनलाइन पर प्रदान करना
साल2024
राज्यबिहार
आधिकारिक वेबसाइटepos.bihar.gov.in

AePDS Bihar पोर्टल पर उपलब्ध प्रमुख सेवाएं

AePDS Bihar पोर्टल पर निम्नलिखित प्रमुख सेवाएं उपलब्ध हैं:

  • राशन कार्ड डिटेल्स (RC Details)
  • RCMS बिहार रिपोर्ट (RCMS Bihar Report)
  • राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन (Apply for Ration Card Online)
  • FPS स्टेटस (FPS Status)
  • स्टॉक रजिस्टर (Stock Register)
  • ग्रिवांस पंजीकरण (Grievance Registration)
  • अन्य सेवा रिपोर्ट्स (MIS, Allotment, RC Transfer, आदि)

Bihar Ration Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2025

  • आवेदक को सबसे पहले https://epds.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
  • आपको अब होम पेज पर Appy For Online RC क्लिक करना होगा।
Bihar Ration Card
Bihar Ration Card
  • अब आपको https://rconline.bihar.gov.in/ पर भेजा जाएगा.
  • अब इस पोर्टल पर लॉगइन विकल्प पर क्लिक करें।
Bihar Ration Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Bihar Ration Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
  • आपको अब नए पेज पर भेजा जायेगा जिसपर आपको अब Sign up For For MeriPehchaan पर क्लिक करना होगा।
Bihar Ration Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Bihar Ration Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
  • आप अब इस पेज पर मोबाइल नंबर, नाम, जन्मतिथि, लिंग, पासवर्ड आदि दर्ज करके खुद को रजिस्टर करें।
  • इसके बाद आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा, जिसकी मदद से आप https://rconline.bihar.gov.in/ पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं।
Bihar Ration Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Bihar Ration Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
  • आप जैसे लॉगिन करेंगे आपके सामने डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा।
  • इसके इसके पश्चात आप अब New Apply पर क्लिक करें, इसके बाद अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो ग्रामीण के विकल्प पर क्लिक करें, इसके अलावा अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं तो आप Urban के विकल्प पर क्लिक करें।
Bihar Ration Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Bihar Ration Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
  • आपकी स्क्रीन पर अब बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म (Bihar Ration Card Online Form) खुल कर आ जायेगा ?
Bihar Ration Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Bihar Ration Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
  • सभी जानकारी दर्ज करने के पश्चात अपने सदस्य को जोड़े |
Bihar Ration Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Bihar Ration Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
  • अब अगले चरण में जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • अपने आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद कुछ दिनों के बाद आपका राशन कार्ड बन जायेगा।
Bihar Ration Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Bihar Ration Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
  • अगर अपने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप इस पोर्टल की मदद से (Track Application Status) ट्रैक एप्लिकेशन स्टेटस पर क्लिक करके अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं और (Apply For Correction) अप्लाई फॉर करेक्शन विकल्प पर क्लिक करके अपने आवेदन में सुधार भी कर सकते हो।

RC Details Bihar – राशन कार्ड डिटेल्स कैसे देखें?

बिहार के सभी नागरिक अब राशन कार्ड से सम्बन्ध जानकारी पोर्टल पर आसानी से देखे सकते है। यह सेवा आपके राशन कार्ड की पूरी जानकारी जैसे कार्ड संख्या, सदस्य विवरण, FPS डीलर की जानकारी आदि दिखाती है।

RC Details चेक करने की प्रक्रिया ?

  • आवेदक को सबसे पहले AEPDS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपको अब वेबसाइट के होम पेज पर “RC Details” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको रूरल (ग्रामीण) या अर्बन (शहरी) का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अब अपने जिला और राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • आप अब “Search” पर क्लिक करें। अब आपकी राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देगी।

संपर्क और सहायता

यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है या राशन कार्ड से संबंधित जानकारी चाहिए, तो आप निम्नलिखित टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

☎️ 1800-3456-194
☎️ 1967

FAQs

AePDS Bihar पोर्टल पर राशन कार्ड डिटेल्स कैसे देखें?

राशन कार्ड डिटेल्स देखने के लिए, “RC Details” पर क्लिक करें और अपनी राशन कार्ड संख्या दर्ज करें।

मैं अपने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकता हूं?

ऑनलाइन आवेदन के लिए “Apply for Online RC” पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरकर सबमिट करें।

क्या मैं AePDS Bihar पोर्टल पर FPS की स्थिति देख सकता हूं?

हां, “FPS Status” पर क्लिक करके FPS ID दर्ज करें और स्टेटस चेक करें।

क्या मैं अपने राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकता हूं?

हां, आप 1800-3456-194 और 1967 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।

    Leave a Comment