Bihar Bhulekh: बिहार भूमि रिकार्ड, खाता, खतियान व जमाबंदी ऑनलाइन देखें @biharbhumi.bihar.gov.in

बिहार सरकार के द्वारा राज्य में Land Record Management System की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत biharbhumi.bihar.gov.in और parimarjan.bihar.gov.in online पोर्टल लांच किये गए है। इन सभी पोर्टल का संचालन बिहार सरकार एवं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा किया गया है। बिहार राज्य के नागरिको के लिए Bhulekh Bihar पोर्टल एक उपयोगी पोर्टल है जिसके माध्यम से घर बैठे सभी नागरिक अपनी भूमि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Bhulekh Bihar 2025
Bhulekh Bihar 2025

Bhulekh Bihar के माध्यम से आप भूमि स्वामित्व, दाख़िल ख़ारिज (Mutation), भू-नक़्शा, भू-लगान भुगतान, जमाबंदी पंजी और भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (LPC) जैसी सुविधा प्राप्त कर सकते है। तो आईये जानते है की आप कैसे घर बैठे बिहार भूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

Bihar Bhumi Portal ( www.lrc.bih.nic.in bihar land) का उदेश्य

बिहार सरकार के द्वारा शुरु किया गया ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश्य हार राज्य में भूमि प्रबंधन और नागरिकों को भूमि से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना है और साथ ही साथ e-governance को बढ़ावा देना और सरकारी सेवाओं को digital रूप में नागरिकों तक पहुँचाना है| यदि आप बिहार राज्य के नागरिक है और आप बिहार भूमि पोर्टल से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आपको अधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in और parimarjan.bihar.gov.in पर जाना होगा।

Bihar Bhulekh gov in Bihar – Short Overview

विषय (Topic)विवरण (Details)
पोर्टल का नामBihar Bhulekh Portal
लॉन्च किया गयाबिहार सरकार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
आधिकारिक वेबसाइटbiharbhumi.bihar.gov.in
parimarjan.bihar.gov.in
मुख्य उद्देश्यभूमि रिकॉर्ड को डिजिटलीकरण करना और नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
उपलब्ध सेवाएँखतियान चेक, खेसरा, नक्शा देखना, भूमि रजिस्ट्रेशन विवरण, म्यूटेशन स्टेटस, सर्वे रिपोर्ट
लाभार्थीबिहार राज्य के सभी नागरिक, किसान और भूमि मालिक
प्रमुख फायदेपारदर्शिता, समय की बचत, भ्रष्टाचार में कमी, भूमि विवादों का समाधान

Bihar Bhumi Portal पर अपना खाता कैसे देखे ?

  • आपको बिहार भूलेख पोर्टल पर अपना खाता देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
Bihar Bhumi Portal
  • इस होम पेज पर आपके सामने अब “अपना खाता देखे” का विकल्प दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करेंगे।
Apna Khata Dekhen
Apna Khata Dekhen
  • आपके सामने अब नक्शा खुल कर आ जायेगा।
Bihar Bhumi Naksha
Bihar Bhumi Naksha
  • आपके सामने तहसील का नक्शा खुल कर आ जायेगा।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा|
  • आपको मौजा के नाम के अनुसार सभी खाते देखने के लिए एक ऑप्शन चुनना होगा|
Tehsil Naksha
Tehsil Naksha
  • आप अब इसमें से निम्म विकल्पों का चयन करेंगे।
  • मौजा के सभी खातों को नाम के अनुसार देखें।
  • मौजा के सभी खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें।
  • खाता संख्या से देखें।
  • खेसरा संख्या से देखें।
  • खाताधारी के नाम से देखें।
  • अंत में, “खाता खोजें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने सूचि खुल कर आ जाएगी।
Khata Khoje
Khata Khoje
  • सबसे पहले पहले आप अपने नाम के आगे वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • इसके पश्चात आपका खाता (ROR) ओपन हो जाएगा|

Bhulekh Bihar में भू-नक्शा देखें

  • बिहार भू नक्शा देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आप अब होम पेज पर “View Map” का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है|
Bhulekh Bihar Bhu Naksha
Bhulekh Bihar Bhu Naksha
  • आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जिसपर आपको District, Sub Div, Circle, Mauza, Survey Type: RS Revisional Survey या CS Cadastral Survey, Map Instance, Sheet No का चुनाव करना होगा|
Bhu Naksha Download
Bhu Naksha Download
  • आप इस नक़्शे पर अपना Plot चुनें अब उस Plot की सारी जानकारी Plot info Column में आ जाएगी।
Plot Info Colum
Plot Info Colum
  • अगर आप प्लॉट का नक़्शा Download करना चाहते हैं तो आप LPM Report पर क्लिक करके PDF Download कर सकते हैं|

Bhulekh Bihar में जमाबंदी पंजी देखें

Bhulekh Bihar Jamapandi
  • आप अब “Proceed” के विकल्प पर Click करेंगे।
  • अब आपके सामने नीचे दिए गए विकल्प खुलकर आ जाएंगे आपको उसमें से किसी एक को सलेक्ट करना है
  • भाग बर्तमान
  • पृष्ट संख्या बर्तमान
  • रैयत का नाम से खोजें
  • प्लाट नंबर से खोजें
  • खाता नंबर से खोजें
  • जमाबंदी संख्या से खोजें
  • समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें
  • अंत में आप सुरक्षा कोड डालकर “Search” के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • अब आप अपने सामने “जमाबंदी पंजी” देख सकते हैं|

बिहार अपना खाता (RoR) देखें

  • आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको अब “अपना खाता देखें” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अपना खाता देखें
अपना खाता देखें
  • आप अब अपने जिला और तहसील का चयन करेंगे।
  • अब अपना खाता खोजने के लिए खाता संख्या, खेसरा संख्या, खाताधारी के नाम का इस्तेमाल करें.
Bihar Bhumi 2025
Bihar Bhumi 2025
  • इसके पश्चात आप अब देखो के विकल्प पर क्लिक करेंगे और आपके खाते की नक़ल आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी.

Bhulekh Bihar पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ

  • निबन्धन के साथ दाखिल ख़ारिज का प्रपत्र
  • भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय
  • बिहार भूमि न्यायाधिकरण
  • दाखिल-खारिज वाद पर आपत्ति दर्ज करें
  • SMS अलर्ट सेवा प्राप्त करें
  • Check Aadhar / Mobile Seeding Status
  • e-Mapi
  • Bhu-Abhilekh Portal
  • सरकारी भूमि का दाखिल ख़ारिज
  • Revenue Court Management System
  • परिमार्जन
  • परिमार्जन प्लस
  • परिमार्जन प्लस आवेदन स्थिति देखें
  • नागरिक सुविधाओं के बारे में जानकारी

Helpline

  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार पुराना सचिवालय, बेली रोड, पटना – 8000015
  • फोन: 18003456215
  • ईमेल: emutationbiharBhulekh Bihar

Leave a Comment